अमृतसर. राजनीति से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू बीते दिन अपने परिवार के साथ डलहौजी पहुंचे. जहां उन्होंने रविवार को अपना 61वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया. नवजोत सिंह सिद्धू का परिवार के साथ गाने और डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू, बेटी राबिया, बेटा करन सिंह सिद्धू और उनकी बहू भी नजर आ रहे हैं.
2023 में जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने राजनीति से दूरी बना ली थी. इसके बाद से वे फिर से टीवी चैनलों पर एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं और अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनकी पत्नी बीमार हैं, इसलिए वे अपना समय परिवार को दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DBWW33ouGAO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
27 दिसंबर 1998 के रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू ने करीब एक साल की सजा काटी थी. उस दौरान डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. वायरल हो रही तस्वीरों में नवजोत कौर की सेहत बेहतर दिख रही है. इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू, उनके बच्चे, बहू और पत्नी डांस करते और गाते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DBXCRL2Tg31/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि नवजोत सिद्धू के बेटे करन की शादी पटियाला की इनायत से हुई थी. उनके बेटे करन की शादी की बहुत कम तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. सिद्धू के जन्मदिन पर उनकी बहू इनायत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस की तस्वीरें शेयर की हैं.

- Nanda Devi Raj Jat Yatra : सीएम धामी ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव शामिल करने का निर्देश
- महिला को जबड़े में दबाकर पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ… देखकर लोगों के उड़े होश
- पति की मौत के बाद सौतेली मां ने पहली पत्नी के बेटे की अनुकंपा नियुक्ति की भरी सहमति, शादी होते ही बेटे ने भरण-पोषण से मुंह फेरा, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश
- Sawan 2025: सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए दही, कढ़ी, रायता? जानिए वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल