कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में एक और स्कूल शिक्षा माफिया पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रदेश के जबलपुर शहर के नामचीन जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मालिक और समिति सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बड़ी कार्रवाई जबलपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने की है। निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन के विरुद्ध विजय नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। जॉय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्कूल फीस जांच समिति ने खुलासा किया

2017-18 से अब तक कुल 25 करोड़ 21 लाख से ज्यादा की अतिरिक्त फीस वसूली की गई है। स्कूल फीस से प्राप्त आय को व्यक्तिगत भोग विलासिता में उपयोग किया गया। लक्जरी वाहन खरीदने, स्कूल फीस से प्राप्त आय से दुबई ट्रिप घूमने गए। ऑडिट रिपोर्ट में झूठी जानकारी देने का भी खुलासा हुआ है। जानबूझकर स्कूल बैग का वजन बढ़ाने अतिरिक्त स्कूल बुक्स खरीदने का दबाव बनाया गया। फर्जी ISBN नंबरों की पुस्तकें खरीदने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप है। अभिभावकों से वसूली गई अतिरिक्त फीस लौटाने का स्कूल को निर्देश दिया गया है। जानकारी घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी और आनंद कलादगी, एडिशनल एसपी, जबलपुर ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m