राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी के बीच सियासत गरमा गई है। बुधनी से सपा प्रत्याशी के ऐलान होते ही बीजेपी ने गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हमला बोला है। 

MP ByElection 2024: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने किए मां विजयासन देवी के दर्शन, प्रचार कर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां मिलने से लूट दिखती है वहां गठबंधन कर लेते हैं। जहां यह नहीं हो पाता, वहां मैदान में उतार देते हैं। वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 12 टिकट चाहती है, इसी दबाव के कारण बुधनी में प्रत्याशी उतार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों का कभी सम्मान नहीं करती।

सपा प्रत्याशी का नाम होगा वापस- कांग्रेस

इधर सपा प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा करते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि सपा प्रत्याशी का नाम वापस होगा। सपा से बातचीत चल रही है।  

समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य के नाम का ऐलान किया है

दरअसल बुधनी में कांग्रेस और सपा का गठबंधन नहीं दिख रहा है। क्योंकि कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि राजकुमार पटेल के नाम का ऐलान होते ही सपा ने अर्जुन आर्य को प्रत्याशी बनाया उधर अर्जुन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।  ऐसे में यहां इंडिया गठबंधन नहीं दिख रहा। जबकि बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m