अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की मंडियों में चल रही धान की खरीद को लेकर एक बैठक बुलाई है. यह बैठक आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हो रही है. इसमें धान की लिफ्टिंग सहित हर पहलू पर विचार किया जा रहा है. बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था.
इससे पहले, शनिवार को किसानों और मुख्यमंत्री के बीच बैठक हुई थी. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि चार दिनों के अंदर धान की लिफ्टिंग सही ढंग से नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. BKU उगराहां ने किए टोल फ्री राज्य में धान की खरीद का मुद्दा बहुत अहम है, क्योंकि धान राज्य के किसानों की प्रमुख फसलों में से एक है. लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हें धान खरीद में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर भारतीय किसान एकता उगराहां ने 25 टोल प्लाजाओं और 25 नेताओं (आप विधायकों, मंत्रियों और भाजपा नेताओं) के घरों का घेराव किया है.

दूसरी तरफ, संयुक्त किसान मोर्चा ने चंडीगढ़ में सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया है. हालांकि, सरकार ने शनिवार को किसानों से बैठक की थी, जिसमें सरकार ने किसानों से दो दिन का समय मांगा था. यह दावा भी किया गया कि पूरी स्थिति सामान्य हो जाएगी. जबकि किसानों ने सरकार को चार दिन का समय दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई, तो वे सख्त कदम उठाएंगे.
- Nanda Devi Raj Jat Yatra : सीएम धामी ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, समिति के सदस्यों और हितधारकों के सुझाव शामिल करने का निर्देश
- महिला को जबड़े में दबाकर पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ… देखकर लोगों के उड़े होश
- पति की मौत के बाद सौतेली मां ने पहली पत्नी के बेटे की अनुकंपा नियुक्ति की भरी सहमति, शादी होते ही बेटे ने भरण-पोषण से मुंह फेरा, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश
- Sawan 2025: सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए दही, कढ़ी, रायता? जानिए वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
- Bihar News: 11-12 जुलाई को लगेगा स्वास्थ्य मेला, जानें पूरी डिटेल