Diwali 2024 : दिवाली खुशियों का त्यौहार है। हर घर में रोशनी होती है। फूल-मालाओं से घर सुगंधित होता है। घर का कोना-कोना दीयों से जगमग रहता है। दिवाली को लेकर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाए (टिप्स) लाए हैं, जो आपकी दिवाली को सुरक्षित और सुखद बनाते हैं। तो चलिए, इन टिप्स के बारे में जानते हैं, समझते हैं।
समझदारी से करें पटाखों का चयन
दिवाली हो और पटाखे न फोड़े जाएं, यह तो हो नहीं सकता। मगर, हमें सावधानी भी बरतनी है क्योंकि असुरक्षित पटाखेबाजी नुकसान भी पहुंचा सकती है। ऐसे में उन पटाखों का चयन करें जो कम ध्वनि और धुएं वाले हों। सीधे शब्दों में जिनसे ध्वनि प्रदूषण और वायुप्रदूषण न हो। अगर, बच्चे पटाखे फोड़ रहे हैं तो बड़े उनकी निगरानी करें। खासकर अनारदाना, रॉकेट, बड़े बम को लेकर।
आग वाली चीजें सुरक्षित जगहों पर रखें
दीप जलाने के लिए दीए, मोमबत्तियां ऐसी चुनें जो कम से कम आग या लौ दें। इन्हें जलाने के बाद ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्दे न हों, कपड़े न हों, गैस कनेक्शन न हो और कोई भी ज्वलनशील पदार्थ पास न हो। इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि ये ऐसी जगहों पर रखें जहां इनके टकराने की संभावना बिल्कुल भी न हो। लाइट्स भी इस प्रकार से लगाएं जिनसे करंट फैलने की बिल्कुल भी गुंजाइश न हो। वायर्स कवर्ड हों,टेप्ड हों। बच्चों की पहुंच से दूर हों।
पकवान बनाते समय बरतें सावधानी
दिवाली में तो घरों-घर पकवान बनते ही हैं। ऐसे में किचन में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। खाना पकाते वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। किचन में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखें। पटाखों को न रखें। बच्चों को भी किचन से दूर ही रखें।
सुरक्षा की योजना बनाएं
अपने परिवार के साथ बैठकर यह सुनिश्चित करें कि इस दौरान हम पूरी सतर्कता बरतेंगे। सभी सदस्यों को जागरूक करें। आपातकालीन नंबरों को फोन में सेव करें। घर में भी 1-2 जगहों पर चस्पा कर दें। घर में फर्स्ट एड बॉक्स रखें। आपकी-हमारी दिवाली सुरक्षित हो,आनंदमय हो।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक