तरनतारन. तरनतारन में गांव के सरपंच व आम आदमी पार्टी के नेता जगरूप सिंह चीमा की हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या गोलीमार कर की गई।इस घटना को कई हमलावरों ने अंजाम दिया है, जो पहले उनके घर में गोलियां दागी और फिर इसके बाद उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।

इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने बताया कि सरपंच का चुनाव जीतने के बाद से ही उन्हें कई तरह के फोन आ रहे थे और धमकियां लगातार मिल रही थी। इस फोन के आने के बाद वह गंभीर हुए थे और इसकी सूचना दी थी लेकिन अचानक कुछ हमलावरों ने उनके घर में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और वहां से भागने लगे। इस दौरान ही रास्ते में उन्हें जगरूप देने दिखाई दिए। मौके का फायदा उठा कर हमलावरों ने बंदूक से उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह बुरी तरह जख्मी हो गए और दम तोड़ दिया। गोली मारने के पहले मृतक को हमलावरों ने घेरा और उसके बाद उन्हें गोली मारी। इस दौरान उन्हें भागने की भी जगह नहीं मिली थी।

इन पर हुआ मामला दर्ज

हत्या कैसे पूरे मामले में कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर सिकंदर सिंह, करविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, साहिब सिंह, अमृतपाल सिंह, दलेर सिंह और करनवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।