बटाला। कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले की चारों तरफ चर्चा है। इसमें मारे गए लोगों में सभी अलग-अलग राज्य के लोग थे जो कश्मीर में काम करने गए हुए थे। मारे गए लोगों में एक पंजाब का रहने वाला युवक भी था जो रोजी-रोटी के लिए वहां रह रहा था। इस आतंकी घटना से पंजाब में शोक की लहर है।
खबर है कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों में पंजाब के बटाला के गांव सखोवाल का निवासी भी शामिल है, जिसकी पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है।
गुरमीत सिंह कई सालों से कश्मीर में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे। वह रोज की तरह रविवार को अपने काम को खत्म कर मेस में खाना खाने जा रहे थे, इस दौरान ही यह आतंकी घटना हुई है। आतंकियों ने स्वचालित वाहन से फायरिंग की है, जिसमें गुरमीत समेत बाकी की मौत हुई है। मृतक का शव कल गांव पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरमीत सिंह के पिता धर्म सिंह पूर्व फौजी हैं। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी , एक बेटी, बेटा और माता पिता हैं। परिवार के लोग इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं।

सात लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर मे आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। यहां नई सरकार का गठन हुए अभी 5 दिन ही हुए, इन पांच दिन के भीतर आतंकियों ने दूसरी बार हमला किया। यह हमला भी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला के पास सोनमर्ग में रविवार देर शाम हुआ था। हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में एक डॉक्टर की भी जान चली गई। इनमें तीन मृतक बिहार के रहने वाले हैं, एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो जम्मू व कश्मीर के थे।
- मंत्री विजय शाह पर FIR: हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
- UNSC में TRF के खिलाफ सबूत पेश करेगा भारत, पहलगाम हमले की इसी आतंकी संगठन ने ली थी जिम्मेदारी
- साहब सैलरी के साथ रिश्वत भी लेते हैं…आईएसबीटी चौकी प्रभारी 1 लाख रुपए लेते रंगेहाथ धराए, जानिए विजिलेंस ने कैसे दबोचा
- 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय : केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सफल नक्सल ऑपरेशन पर सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की, सीएम साय बोले – लाल आतंक के विरुद्ध निर्णायक विजय
- Blinkit के बैग में शराब की होम डिलीवरी: 4 दिन रेकी करने के बाद पकड़ाया आरोपी, 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त