बटाला। कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले की चारों तरफ चर्चा है। इसमें मारे गए लोगों में सभी अलग-अलग राज्य के लोग थे जो कश्मीर में काम करने गए हुए थे। मारे गए लोगों में एक पंजाब का रहने वाला युवक भी था जो रोजी-रोटी के लिए वहां रह रहा था। इस आतंकी घटना से पंजाब में शोक की लहर है।
खबर है कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों में पंजाब के बटाला के गांव सखोवाल का निवासी भी शामिल है, जिसकी पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है।
गुरमीत सिंह कई सालों से कश्मीर में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे। वह रोज की तरह रविवार को अपने काम को खत्म कर मेस में खाना खाने जा रहे थे, इस दौरान ही यह आतंकी घटना हुई है। आतंकियों ने स्वचालित वाहन से फायरिंग की है, जिसमें गुरमीत समेत बाकी की मौत हुई है। मृतक का शव कल गांव पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरमीत सिंह के पिता धर्म सिंह पूर्व फौजी हैं। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी , एक बेटी, बेटा और माता पिता हैं। परिवार के लोग इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं।

सात लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर मे आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। यहां नई सरकार का गठन हुए अभी 5 दिन ही हुए, इन पांच दिन के भीतर आतंकियों ने दूसरी बार हमला किया। यह हमला भी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला के पास सोनमर्ग में रविवार देर शाम हुआ था। हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में एक डॉक्टर की भी जान चली गई। इनमें तीन मृतक बिहार के रहने वाले हैं, एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो जम्मू व कश्मीर के थे।
- छात्रा ने हॉस्टल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बिना परमिशन खाना ले जाने पर दी गाली, इधर युवती पर लगे नशा करने के आरोप
- MP में हरियाणा की खाप जैसी पंचायत का फरमान: मंदिर के पुजारी परिवार का सामाजिक बहिष्कार, बच्चों को स्कूल से निकाला
- बारिश से स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील : चारों तरफ पानी और कीचड़, हर साल यही समस्या, फिर भी कोई समाधान नहीं
- पूर्णिया में हुए नरसंहार को लेकर NHRC ने बिहार सरकार को भेजा नोटिस, दो सप्ताह में देना होगा जवाब, जानें पूरा मामला?
- Today’s Top News : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने CM साय को दिया धन्यवाद, राजधानी में डबल मर्डर, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में 6 आरोपी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में DGGI का छापा, राजस्व निरीक्षक परीक्षा घोटाले की जांच के लिए बनी कुंजाम कमेटी सवालों के घेरे में, नोटिस पर भड़के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें