बटाला। कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले की चारों तरफ चर्चा है। इसमें मारे गए लोगों में सभी अलग-अलग राज्य के लोग थे जो कश्मीर में काम करने गए हुए थे। मारे गए लोगों में एक पंजाब का रहने वाला युवक भी था जो रोजी-रोटी के लिए वहां रह रहा था। इस आतंकी घटना से पंजाब में शोक की लहर है।
खबर है कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों में पंजाब के बटाला के गांव सखोवाल का निवासी भी शामिल है, जिसकी पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है।
गुरमीत सिंह कई सालों से कश्मीर में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे। वह रोज की तरह रविवार को अपने काम को खत्म कर मेस में खाना खाने जा रहे थे, इस दौरान ही यह आतंकी घटना हुई है। आतंकियों ने स्वचालित वाहन से फायरिंग की है, जिसमें गुरमीत समेत बाकी की मौत हुई है। मृतक का शव कल गांव पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरमीत सिंह के पिता धर्म सिंह पूर्व फौजी हैं। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी , एक बेटी, बेटा और माता पिता हैं। परिवार के लोग इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं।

सात लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर मे आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। यहां नई सरकार का गठन हुए अभी 5 दिन ही हुए, इन पांच दिन के भीतर आतंकियों ने दूसरी बार हमला किया। यह हमला भी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला के पास सोनमर्ग में रविवार देर शाम हुआ था। हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में एक डॉक्टर की भी जान चली गई। इनमें तीन मृतक बिहार के रहने वाले हैं, एक मध्य प्रदेश, एक पंजाब और दो जम्मू व कश्मीर के थे।
- Bastar News Update : 55 मकानों पर चला बुलडोजर… दुकान से 1017 किलो पॉलीथिन जब्त… श्रमदान से बना पुल आत्मनिर्भर गांव की मिसाल… जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन का इस्तीफा… घर वापसी की घोषणा पर सुलझा अंतिम संस्कार विवाद
- फैमिली डिस्प्यूट केस में दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी- ‘महिलाएं भी कानून का दुरुपयोग करती हैं’
- आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच
- National Morning News Brief: महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों में BJP का दबदबा, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, काबुल बनाम कंधार की जंग हुई तेज, ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’, 1 अप्रैल से टोलप्लाजा पर कैश होगा बंद
- इंदौर में एमडी ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा: स्कूल प्रिंसिपल समेत अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, दो युवतियां भी शामिल


