UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी आज मथुरा दौरे पर रहेंगे. परखम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले सीएम योगी मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक लेंगे. इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से जनपद के विकास से जुड़ी सैकड़ों करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी मुहर लगाएंगे.
उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का नाम तय!
उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय होने को लेकर यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौधरी का बयान सामने आया है. भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, बीजेपी की राज्य कोर कमेटी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय और प्रस्तावित कर दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने भी इसे मंजूरी दे दी है, जल्द ही हम घोषणा करेंगे और और पूरी ताकत के साथ विधानसभा उपचुनाव में उतरेंगे.
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 24 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के बाद बारिश होने की संभावना है. ऐसा दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं 24 अक्टूबर से मौसम यूटर्न लेगा और यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक