शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरों को आतंक इतना बढ़ गया है कि अब जनप्रतिनिधियों के घर भी सुरक्षित नहीं है। VIP इलाके रिवेरा टाउन में पूर्व विधायक सविता दीवान के घर चोरी हो गई। घटना कमला नगर थाना क्षेत्र की है।
पूर्व विधायक सविता दीवान अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई हुई थीं। उनके पति बड़े कारोबारी हैं, जो काम की वजह से अक्सर बाहर रहते हैं। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। छुट्टी मनाकर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी में रखे ब्रीफकेस से करीब डेढ़ लाख रुपए गायब हैं। जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी।
नौकरानी को दे गई थी चाबी
सविता दीवान ने बताया कि उनका नर्मदापुरम में मकान बन रहा है। जिसके लिए उनके भाई ने यह रकम दी थी। 11 अक्टूबर को ताला लगाकर घर पर काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा को वह चाबी दे गई थी। ब्रीफकेस में भाई की रकम के अलावा खेती की बेची उपज से मिली रकम भी रखी थी।
पैसों की जरुरत पड़ने पर ब्रीफकेस खोला तो उड़े होश
मनाली से वह अपनी बेटी के साथ घर वापस लौटी। तीन दिन बाद मकान बनाने के लिए पैसों की जरुरत पड़ी। रकम निकालने पहुंची तो उसमें से डेढ़ लाख रुपए गायब मिले।
नौकरानी के परिवार पर शक
पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शक है कि इस वारदात में उसकी नौकरानी तनु शर्मा के परिवार की भूमिका संदिग्ध है। मकान का कहीं भी ताला टूटा नहीं है। इस वजह से चोरी का शक और गहरा हो रहा है।
जनप्रतिनिधियों के भी बंगले सुरक्षित नहीं
इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक आम जनता के घर पर चोरी की वारदात हो रही थी। लेकिन अब शहर का सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाने वाला रिवेरा टाउन भी सेफ नहीं रहा। वहीं, अब जनप्रतिनिधियों के भी बंगले सुरक्षित नहीं रहे। बता दें कि इससे पहले विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी की वारदात हो चुकी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक