Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच आज से ग्रैप-2 (GRAP-2 ) लागू हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। दिल्लीवासियों ने 94 दिनों के बाद मंगलवार को ‘बेहद खराब’ गुणवत्ता वाली हवा में सांस ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले दो दिन तक इसमें कोई राहत नहीं मिलने का पुर्वानुमान जताया है। दिल्ली के 16 इलाकों को रेड जोन में शामिल किया गया है।
दिल्ली जहरीली हवा से जूझ रही है। वायु गुणवत्ता खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है। यह हाल अभी दिवाली से पहले का है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी 318 चला गया। सर्दी शुरू होने से पहले यह स्थिति काफी डराने वाली है। सीपीसीबी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दो दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
इस बीच दिल्ली में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा होने पर CAQM ने आदेश जारी किया। मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रैप-2 लागू हो गई। इस आदेश के लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पर रोक लगेगी। जानिए कल से क्या-क्या पाबंदियां लागू होंगी। शहर के 36 निगरानी स्टेशन में से 26 रेड जोन में हैं, जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इन स्टेशन में आनंद विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, पटपड़गंज, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, वजीरपुर, अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बुराड़ी, मंदिर मार्ग, मुंडका और अन्य शामिल हैं।
दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू
इस बीच दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज से दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया है। उसकी शुरुआत दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कार्यकर्ताओं के साथ आईटीओ की रेड लाइट से किया। इस अभियान के तहत उन्होंने गाड़ी चालकों से रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद कर प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की।
ग्रैप-2 लागू होने के बाद क्या लगेंगी पाबंदियां?
- डीजल जनरेटर चलने पर लगेगी रोक।
- प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा।
- सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा।
- RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं।
- नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे।
- 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें