नितिन नामदेव, रायपुर. सूरजपुर हत्याकांड मामले में आज सरकार ने सूरजपुर एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है. इस पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्हें पहले ही हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, “जिस प्रशासन को पूर्वानुमान और इंटेलिजेंस की कमी हो, उन्हें जिले का दायित्व नहीं संभालना चाहिए.”
अपराधियों के साथ कांग्रेस के फोटोज को फ्रेम करना चाहिए : अजय चंद्राकर
कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर कहा गया कि “विजय शर्मा के विधायक बनने के बाद घटनाएं बढ़ी हैं”. अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि यहां सूरजपुर, बलौदा बाजार, में गंभीर अपराध हुए. दाढ़ी में तिनका तो कांग्रेस के ही दिख रही हैं. कांग्रेस को अपनी दाढ़ी थोड़ी साफ करनी चाहिए. अपराधियों के साथ कांग्रेस के फोटोज को फ्रेम करना चाहिए.
वहीं उन्होंने चंद्राकर ने कांग्रेस की चुनावी स्थिति पर तंज करते हुए कहा, “कांग्रेस पूरे देश में केवल वायनाड से चुनाव लड़ रही है. भूपेश बघेल और राहुल गांधी को चुनाव की गंभीरता का आभास तब होगा जब वे वायनाड से फ्री हो जाएँगे.”
सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक
विधायक ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय अंचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, जैसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण.
डी.एड अभ्यर्थियों का घेराव
डी.एड अभ्यर्थियों के सीएम हाउस घेराव पर चंद्राकर ने कहा कि सरकार को इस मामले को हल करने की पहल करनी चाहिए. उन्होंने अभ्यर्थियों से धैर्य रखने की अपील की.
भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी
भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. चंद्राकर ने कहा कि सक्रिय सदस्यता के बाद चुनाव होंगे. वहीं, कांग्रेस दक्षिण के लिए उम्मीदवार खोजने में जुटी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक