साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, जानें कहां तक पढ़ा है गैंगस्टर?

लॉरेंस बिश्नोई अब क्राइम की दुनिया का वो नाम बन गया है, जो कुछ सालों से हाई प्रोफाइल मर्डर में शामिल रहा है.

हैरान करने वाली बात ये है कि इन हत्याओं की साजिश जेल में रची जाती है.

सुपारी के लिए शूटर्स को हायर किया जाता है और वारदात को अंजाम दिया जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई का 12 फरवरी 1993 को पैदा हुआ था. उसके पिता हरियाणा पुलिस में सिपाही थे.

पांच साल में ही उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया और खेती-बाड़ी शुरू कर दी.

लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम सतविंदर सिंह बताया जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम सतविंदर सिंह बताया जाता है. उसके माता-पिता चाहते थे कि वो गांव से बाहर निकले.

इसलिए चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में उसका एडमिशन कराया गया.

लॉरेंस को एथलेटिक्स में इंट्रेस्ट था, इसलिए वो पंजाब यूनिवर्सिटी भी आने-जाने लगा.

2007 में उसने लॉ की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया.

विराट कोहली से ज्यादा रईस अजय जडेजा, जानें कहां से होती है तगड़ी कमाई