हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया गांव का है। जहां बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते महिला किसान की 15 लाख की सोयाबीन फसल में आग लगा दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नवंबर में शुरू होंगे संगठन के चुनाव: 31 अक्टूबर को पूरा होगा BJP का सक्रिय सदस्यता अभियान, बूथ के बाद मंडल और जिला अध्यक्षों का होगा चुनाव

बदमाशों ने महिला किसान गीता बाई की 15 लाख की सोयाबीन फसल को आग के हवाले कर दिया। महिला ने फसल काटकर घानी के लिए रखी थी, लेकिन आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर फसल में आग लगा दी। घटना के दौरान बदमाशों ने चेतावनी दी कि अगर कोई आग बुझाने आया तो उसे भी जिंदा जला दिया जाएगा।

हसनैन और अंकिता की शादी मामले में ट्विस्टः गायब युवती का बयान आया सामने, बोली- मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए हूं स्वतंत्र, दी ये चेतावनी

इससे पहले भी आरोपियों ने गीता बाई के घर में तोड़फोड़ की थी। गीता बाई की शिकायत पर शिवनारायण देवकरण और राजेश राधेश्याम के खिलाफ गांधीनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है, वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m