चंडीगढ़ समेत पंजाब के ज्यादातर शहरों का वातावरण खराब हो गया है। पराली जलाने के मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त हो गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 से अधिक हो गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पंजाब के कई शहरों को पीली श्रेणी में रखा है। इसका मतलब है कि फेफड़ों, अस्थमा और दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। चंडीगढ़ में AQI 165 दर्ज किया गया। अमृतसर में AQI 163, बठिंडा में 109, जालंधर में 145, खन्ना में 143, लुधियाना में 155, मंडी गोबिंदगढ़ में 143 और पटियाला में 128 रहा।

पराली मामले में पंजाब-हरियाणा को देना होगा जवाब
धान की कटाई के साथ ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ गए हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट फिर से सख्त हो गया है। पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों को तलब किया है। उन्हें 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। आरोप है कि दोनों राज्यों की सरकारों ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया और जरूरी कदम नहीं उठाए।
जवाब से पहले एक्शन में पंजाब सरकार
सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पंजाब सरकार हरकत में आ गई है। डीजीपी गौरव यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करने से पहले जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने अब तक 874 केस दर्ज किए हैं और 10.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 394 किसानों के भूमि रिकॉर्ड में भी लाल एंट्री की गई है। पंजाब सरकार कल, बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ये आंकड़े सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
- Bastar News Update : 55 मकानों पर चला बुलडोजर… दुकान से 1017 किलो पॉलीथिन जब्त… श्रमदान से बना पुल आत्मनिर्भर गांव की मिसाल… जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन का इस्तीफा… घर वापसी की घोषणा पर सुलझा अंतिम संस्कार विवाद
- फैमिली डिस्प्यूट केस में दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी- ‘महिलाएं भी कानून का दुरुपयोग करती हैं’
- आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच
- National Morning News Brief: महाराष्ट्र बीएमसी चुनावों में BJP का दबदबा, जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, काबुल बनाम कंधार की जंग हुई तेज, ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’, 1 अप्रैल से टोलप्लाजा पर कैश होगा बंद
- इंदौर में एमडी ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा: स्कूल प्रिंसिपल समेत अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार, दो युवतियां भी शामिल

