रिपोर्ट- शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी से एक और जोगी अलग होने के कगार पर है। ये जोगी अजीत जोगी की पत्नी और अमित जोगी की मां रेणु जोगी है। अजीत जोगी और अमित जोगी पर कांग्रेस नेताओं के हमले पर जितनी नाराज कभी रेणु जोगी नहींं हुई होगी अब उससे कही ज्यादा नाराज सियाराम कौशिक के निलंबन को लेकर हो गई है।
सियाराम कौशिक के निलंबन को लेकर नाराज रेणु जोगी ने खुलकर प्रदेश कांग्रेस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पार्टी जोड़ने की ओर अग्रसर है कि तोड़ने की ओर। मैं मानती हूँ कि पार्टी को जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। सियाराम कौशिक के निलंबन मामले को वे पार्टी फोरम की बैठक में उठाएंगी
विधानसभा में उपनेता प्रतपिक्ष रेणु जोगी के इस तेवर ने जाहिर तौर पर उस ओर इशारा कर दिया जब वे जैसे पार्टी नेताओं से बेहद नाराज दिखाई दे रही है। चुंकि सियाराम के निलंबन का फैसला विधायक दल के नेता टीएस सिंहेदव ने विधायकों की बैठक में लिया था, लिहाजा रेणु जोगी की नाराजगी सभी नेताओं से दिख रही है।
ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि अगर सियाराम कौशिक के निलंबन को रद्द नहीं किया गया तो क्या रेणु जोगी कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगी ? हालांकि इस सवाल का जवाब फिलहाल रेणु जोगी ने नहीं दिया है। लेकिन उनकी नाराजगी और पार्टी को लेकर सख्त तेवर तो बहुत कुछ बयां कर रहे हैं।