Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 22 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 577.62 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 80,573.65 (1:24 pm) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी −203.55 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 24,577.55 (1:24 PM) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है. आज मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स, मारुति और एमएंडएम के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.43 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कोरिया के कोस्पी में 1.01 फीसदी की गिरावट और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
21 अक्टूबर को यूएस डाउ जोंस 0.80% गिरकर 42,931 पर और एसएंडपी 500 0.18% गिरकर 5,853 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.27% बढ़कर 18,540 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 21 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,261 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 3,225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Share Market Update कल बाजार में गिरावट आई थी
इससे पहले कल यानी 21 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 81,151 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 72 अंकों की गिरावट के साथ 24,781 पर बंद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें