Chirag Paswan Party Meeting: कुंदर कुमार, पटना. केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मिशन का टारगेट सेट किया गया. दरअसल, 2025 में बिहार में विधानसभा होना है. जिसकी तैयारी चिराग पासवान ने अभी से कर दी है.

28 नवंबर को गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली

चिराग पासवान ने कहा कि 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एक भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. एक लंबे समय के के बाद जब मेरे पिताजी थे, तब आखरी बार हम लोगों ने रैली का आयोजन किया था. हम लोग एक बार फिर से आयोजन करने जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसको लेकर के गांधी मैदान से औपचारिक शंखनाद बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी करेगी.

इंडिया गठबंधन पर बोला हमला

झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान आया है. चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सीट बंटवारा सहजता से नहीं कर पाया. जब एक दूसरे के साथी को ये लोग सीट बंटवारे में ही सम्मान नहीं देते तो ऐसे में कैसे अपने-अपने समर्थकों को एक-दूसरे के पक्ष में मतदान करने के लिए यह कन्वेंस करेंगे. उन्होंने कहा कि तथाकथित इंडिया एलाइंस सिर्फ महत्वाकांक्षाओं के लिए बना हुआ है.

सभी राज्यों में NDA गठबंधन की बनेगी सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह विचारधारा का एलाइंस नहीं है. एक-दूसरे के सिर पर पैर रखकर आगे बढ़ने का एलाइंस है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली से होते हुए बिहार में भी अगली सरकार एनडीए की सरकार बनेगी.

Chirag Paswan Party Meeting: मांझी को लेकर कही ये बात

परिवारवाद को लेकर के चिराग पासवान ने कहा, परिवारवाद मांझी जी का जहां तक जिक्र है, उन्होंने कुछ नीतियों का समर्थन उन्होंने किया था. वह अपने परिवार के सदस्य को टिकट दें, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने आरजेडी और उनके लोग क्या आरोप लगा रहे हैं ये माझी जी और उन लोगों के बीच की बात है.

फारुक और उमर अब्दुल्ला पर खड़े किए सवाल

Chirag Paswan Party Meeting: चिराग पासवान ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए हैं. आतंकी हमले आज आतंकवाद पर नियंत्रण हम लोग अपने का काम किया. लेकिन नई सरकार बनने के बाद आतंकी फिर सक्रिय हुआ है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सरकार अमर अब्दुल्ला की सरकार संरक्षण दे रही है? क्या अमर अब्दुल्ला के सरकार के आरक्षण में अपराधियों को श्रेय दिया जा रहा है?

इसे भी पढ़ें : Chirag Paswan on Haryana Reservation : फिर सैनी सरकार के फैसले का चिराग पासवान ने किया विरोध, कहा- हम नहीं करते समर्थन