Dhanteras 2024: 29 या 30 अक्टूबर कब है धनतेरस, जानें सही तारीख
धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू, धनिया आदि खरीदना बहुत शुभ माना जाता है
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से धन में 13 गुणा वृद्धि होती है
साथ ही इस दिन वाहन और जमीन व प्रॉपर्टी आदि का सौदा भी कर सकते हैं
कब है धनतेरस 2024 का पर्व?
त्रयोदशी तिथि का आरंभ - 29 अक्टूबर, सुबह 10 बजकर 31 मिनट से त्रयोदशी तिथि का समापन - 30 अक्टूबर, दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक
उदया तिथि के अनुसार, धनतेरस का पर्व दिन मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त
29 अक्टूबर को गोधूलि काल शाम 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा
धनतेरस की पूजा के लिए आपको
1 घंटा 42 मिनट
का समय मिलेगा
कब से शुरू है छठ पूजा? नहाय खाय से लेकर खरना तक, यहां देखें पूरा कैलेंड
Learn more