अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के 13 ग्रामों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 94 भैंसों का वितरण स्व सहायता समूह की महिलाओं को किया गया। इसमें 276 भैंसों के वितरण का लक्ष्य है, भैंसों की जानकारी लेने गत दिवस क्षेत्र के निरीक्षण में आए कलेक्टर दिलीप यादव ने घरों में पहुंचकर भैंसों का जायजा लिया। इसके साथ ही समूह की महिलाओं को भैंसों की अच्छी व्यवस्था बनाने के संबंध में निर्देश दिए गए।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटगवा की स्व सहायता समूह की आधा दर्जन महिलाओं ने जनपद कार्यालय पहुंचकर भैंस वापस करने के संबंध में सीईओ से शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि, सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए स्व सहायता समूह के माध्यम से कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। लेकिन हमें जो भैंस मिली है उसे पहले 6 लीटर दूध बताया गया था अब उसे 1 लीटर दूध निकल रहा है।
महिला ने कहा कि, पहले बताया गया था कि 40 हजार भैंस के चुकाने पड़ेंगे अब कह रहे हैं कि 80 हजार चुकाने पड़ेंगे। हम गरीब हैं 80 हजार कहां से चुकाएंगे। सरकार ने जो भैंसे दी हैं हम उन्हें वापस करना चाहते हैं। वहीं मामले में जनपद सीईओ ने जांच दल गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक