जालंधर. त्योहारी सीजन में ट्रेन प्रभावित होना बड़ी बात होती है, लेकिन जालंधर स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 24 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। रद्द की गई ट्रेनों में कई ऐसी ट्रेन भी हैं, जिसमें हर दिन बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही करते थे, इनमें शान-ए-पंजाब और स्वर्ण शताब्दी जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। अचानक रद्द हुई ट्रेन के कारण यात्रियों में भटकाव की स्थिति भी देखी गई है।
अपग्रेट का काम सोमवार को
खबर है कि धन्त्रोवाली फाटक पर चल रहे रेलवे ट्रैक के अपग्रेडेशन का काम सोमवार को पूरा हो गया। फाटक बंद होने से सुबह 8 से शाम 6 बजे तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में यात्री इस समस्या से जूझते नजर आए। कई अगली ट्रेन की रास्ता देखते स्टेशन पर बैठे रहे तो कुछ ने यात्रा के लिए दूसरा साधन अपनाया।
यह ट्रेन होंगी रद्द
अमृतसर-न्यू दिल्ली (14505) और (14506), लुधियाना-अंबाला (04582), छहरटा लुधियाना (04591 और 04592), जालंधर नकोदर (06971 और 06974), जालंधर-नकोदर (06973), लोहियां खास लुधियाना (04630 और 06983), लोहियां खास फिल्लौर (06984 और 06985), फिरोजपुर जालंधर (04170 और 04169) ट्रेनें (नोट-ये सभी ट्रेने 24 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी।) स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029 और 12031) और शान-ए-पंजाब (12497) 24 अक्टूबर तक लुधियाना से ही अप-डाउन करेगी।
- 15 जुलाई महाकाल भस्म आरती: ड्रायफ्रूट और आभूषणों से बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 15 July Horoscope : इस राशि के जातकों को पैसों के लेनदेन में बरतनी होगी सावधानी, सोच-समझकर करें निवेश, जानिए अपना राशिफल…
- शराब डिस्टिलरी से नदी में प्रदूषण का मामला: सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सैंपल रिपोर्ट, अब अगस्त में होगी अगली सुनवाई
- BREAKING : यूपी में CFO का तबादला, कई अधिकारी किए गए इधर से उधर
- मढ़ई मस्जिद भूमि विवाद मामला: जबलपुर कलेक्टर की प्रोफाइल से पोस्ट डिलीट, हिंदूवादी संगठन ने कहा- कलेक्टर ने मस्जिद कमेटी के पक्ष में किया फैसला