मैनपुरी. सपा सांसद डिंपल यादव सीएम योगी के बटोगे तो कटोगे वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोग इस बात को समझते हैं. इस तरह के बयान से लोगों को भटकाया जा रहा है. आज के युवा केवल रोजगार और नौकरी चाहते हैं. बेटियां चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मिले. किसान चाहते हैं कि खाद और बिजली मिले. उन पर इन बातों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर डिंपल ने कहा कि बीजेपी तो 80 में से 80 सीट पर जीत बता रही थी. इनके इस चुनाव में भी सारे दावे फेल ही होंगे.
इसे भी पढ़ें : उत्साह से लबरेज भाजपा : उपचुनाव के फॉर्मूले का खाका तैयार करने में जुटा संघ, मोहन भागवत से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक