आगरा. शहर के सिल्वर स्टेट कॉलोनी निवासी मनोज शुक्ल के अपनी पत्नि शकुंतला से मतभेद चल रहे थे. जिसके चलते शकुंतला डेढ़ साल पहले मायके चली गई थी. तभी से 18 साल का बेटा पारस मम्मी-पापा के बीच का विवाद खत्म कराने में जुटा था. पिता-पुत्र मनाने उसके घर गए थे. तब शकुंतला ने करवा चौथ पर घर लौटने का वादा कर लिया था. लेकिन वो नहीं आई. पारस ने कॉल करके मां को आने को कहा? मगर मां नहीं लौटी. युवक पारस ने डिप्रेशन में आकर अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

बेटे पारस की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद भी उसकी मां शकुंतला उसको देखने तक नहीं आई.

इसे भी पढ़ें : उल्टा पड़ गया न दांवः दुश्मन को फंसाने लिखी झूठे मर्डर की स्क्रिप्ट, जानिए फिर अपने ही बिछाए जाल में कैसे फंस गए 5 शातिर…

कॉलोनी के लोगों के मुताबिक मां को इस दुखद घटना की जानकारी थी, लेकिन इसके बाद भी वो नहीं आई. इस घटना को लेकर कॉलोनी के लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि आखिर मां क्यों नहीं आई. मामले में पुलिस का कहना है कि मां-पिता के बीच विवाद के कारण ये घटना हुई है. फिलहाल इसे लेकर अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.