कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा सिटी में 2 महीने पहले एक B.Tech छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड मामले में मृतिका के परिवार के लोंगो का आरोप है कि उसके साथ मे पढ़ने वाले एक युवक और युवती से परेशान होकर बच्ची ने खुदकुशी की है। घटना के बाद पुलिस ने मृतिका का लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद आज मंगलवार को परिजन एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की है।  

जानें क्या है पूरा मामला 

दरअसल ग्वालियर के डाबरा सिटी थाना क्षेत्र के कमलेश्वर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश नामदेव अपनी पत्नी अर्चना नामदेव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले 21 अगस्त को वह काम करने घर से बाहर गए हुए थे, और उनकी पत्नी मायके गई थी। तभी उनकी 19 साल की बेटी भूमि नामदेव उर्फ गुनगुन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुकेश और उनकी पत्नी का आरोप है कि भूमि B.Tech की तैयारी कर रही थी उसी के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले युवक शाश्वत गौतम और कोचिंग की एक छात्रा उसे बार-बार कॉल कर के परेशान किया करते थे। जिन्होंने कुछ समय पहले गुनगुन का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और उसको ब्लैकमेल कर रहे थे। 

हाउसिंग बोर्ड का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई   

 मृतिका के पिता मुकेश का आरोप हैं कि पुलिस ने घटना के समय भूमि का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया था। लेकिन 2 महीने से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। दंपति की मांग है कि भूमि के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसकी शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने दंपति को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

एडिशनल एसपी ने कही ये बात 

वहीं  एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि घटना के समय भूमि के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है। एक युवक पर दंपति ने आरोप लगाया है जो की जयपुर रीवा का रहने वाला है उसको नोटिस दिया है। उससे पूछताछ कर घटना में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m