एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक परिवार ने जमीनी विवाद के चलते चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. परिवार को आरोप है कि पड़ोसी ने उनके 16 बीघा कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है. यह मामला तब तूल पकड़ा जब पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़क पर लेट गए. वहीं एक महिला सल्फास की गोली लेकर आई थी. यह कहते हुए कि अगर जमीन वापस नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी.

बता दें कि इमझरा गांव के रहने वाले घूमन सिंह खंगार और राम सिंह ने बताया कि वे 20 बीघा में सालों से खेती कर रहे हैं. घूमन सिंह ने कहा कि 2021 में उनके पास से चार बीघा भूमि तलब में चली गई और शेष 16 बीघा पर पड़ोसी छुट्टैया ने कब्जा कर लिया. उनका आरोप है कि छुट्टैया ने पटवारी से मिलकर जमीन का गलत सीमांकन कराया और इसे अपने पट्टे में शामिल कर लिया.

कई बार की शिकायत

इस मामल को लेकर पीड़ित ने कई शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे मजबूरन उन्हें मंगलवार को हनुमान चौराहे पर चक्काजाम का करना पड़ा. महिलाएं सड़क पर लेट गईं. जिससे यातायात बाधित हो गया. चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजमोहन भदौरिया और कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव मौके पर पहुंचे.

ये था 2021 में सिविल कोर्ट का फैसला

इसके बाद तहसीलदार ने परिवार को समझाइश दी और उन्होंने चक्काजाम खत्म किया. फिर पीड़ित पक्ष को तहसील कार्यालय ले जाया गया, जहां उनकी समस्या सुनी गई. इस विवाद में एक महत्वपूर्ण कानूनी तथ्य यह है कि 2021 में सिविल कोर्ट ने छुट्टैया के पक्ष में फैसला सुनाया था. कोर्ट के आदेशानुसार, जमीन उसे सौंप दी गई थी और दस्तावेजों में भी उसका नाम अंकित कर दिया गया था. प्रशासन का कहना है कि अगर चक्काजाम करने वाले इस फैसले से असंतुष्ट हैं तो उनके पास अपील करने का अधिकार है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m