कुंदन कुमार, पटना। बिहार में तबादला और पोस्टिंग का दौरा जारी है। प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सरकार ने 7 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। आईएएस प्रत्यय अमृत को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। वे स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग में एसीएस के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
बिहार के ब्यूरोक्रेसी में विकास आयुक्त को मुख्य सचिव के बाद नंबर 2 का पोस्ट माना जाता है। प्रदेश सरकार ने टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। विकास आयुक्त का जिम्मा संभाल रहे चैतन्य प्रसाद को हटा कर प्रत्यय अमृत को नया विकास आयुक्त बनाया गया है। चैतन्य प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त के पद का जिम्मा सौंपा है।
ये भी पढ़ें: बिहार में गवर्नेंस खत्म! CM नीतीश ने DGP के सामने जोड़े हाथ, तेजस्वी यादव ने कही ये बात
साथ ही प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी काम देखते रहेंगे। उन पर से सिर्फ पथ निर्माण विभाग का कार्यभार हटाया गया है। राज्य सरकार ने कई और अहम विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव को इधर से उधर किया है।
ये भी पढ़ें: नीट पेपर लीक मामले में छापेमारी: मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के घर EOU ने दी दबिश, सर्च वारंट के साथ नालंदा पहुंची टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक