अम्बेडकरनगर/सुलतानपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आज अंबेडकरनगर और सुलतानपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जिला प्रशासन पर जमकर भड़के. साथ ही यूपी उपचुनाव और बहराइच हिंसा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
अम्बेडकरनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव जिला प्रशासन पर भड़क गए. अधिकारियों पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लाया है. उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता लाल कलम से अधिकारियों का नाम लिख लें. 2027 में सपा सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनते ही सबका-हिसाब किताब हो जायेगा.
अपराध का ग्राफ बढ़ा: शिवपाल यादव
सुल्तानपुर में शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है, लगातार हत्याएं हो रही हैं. जनता का इकबाल पूरी तरह से सरकार खो चुकी है. इंडिया गठबंधन सभी उपचुनाव की जीतेगा सीटें. वहीं बहराइच हिंसा पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों द्वारा कराई हुई यह घटना है. बीजेपी विधायक ने खुद भाजपा के लोगों पर FIR लिखवाया. बेईमान सरकार, इसलिए घटनाएं प्रदेश में हो रही.
इसे भी पढ़ें: ‘तुझे मेरा कर्ज उतारना है’… चंद पैसों के लिए गैर मर्दों को साथ ले आया पति, पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक