शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त की टीम ने पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार सेमिल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूसखोर अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक गौ सेवक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि प्रोत्साहन राशि में से कमीशन की मांग की जा रही थी।
हाउसिंग बोर्ड का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
पशु चिकित्सक फरियादी से कर रहा था कमीशन की मांग
गौ सेवक सुरेश यदुवंशी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 45 हजार रूपए मिलने थे। जिसको लेकर वह पशु चिकित्सक योगेश कुमार सेमिल के पास चक्कर काट रहे थे। डॉक्टर के द्वारा लगातार 25 हजार रुपए के कमीशन की मांग की जा रही थी। यह राशि सुरेश को राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम साल 2021- 22 में किया था।
लोकायुक्त ने की कार्रवाई
फरियादी गौ सेवक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की। जिसके बाद आज ने डॉक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पशु चिकित्सक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, नरेश बेहरा सहित कई सदस्य कार्रवाई करने मौजूद रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक