उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मथुरा के दौरे पर हैं. मथुरा में ही उनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई है. दोनों के बीच के परखम में ये मुलाकात हुई है. अब इन दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
बता दें कि 9 सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. लोकसभा चुनाव के बाद इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सीएम योगी और संघ प्रमुख के बीच की ये मुलाकात इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि बीते हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जिसमें कहा गया कि बीजेपी के लिए आरएसएस ने जमीन तैयार की थी. संभवत: यही काम यूपी उपचुनाव में भी देखने को मिल सकता है.
इन सीटों पर हो रहा चुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक