लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिठौली क्रॉसिंग के पास कमलेश तिवारी नाम के बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की इस कार्रवाई में कमलेश तिवारी के पैर में गोली लग गई. बता दें कि कमलेश तिवारी पर पहले से ही 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं : खौफनाक : मिठाई दुकान में भयंकर हादसा, ब्लास्ट में महिला का सिर धड़ से अलग, दुध खौलाते समय हुई दुर्घटना
पुलिस के मुताबिक आरोपी कमलेश दौलतगंज ठाकुरगंज का निवासी है. जिस पर लूट, चेन स्नेचिंग के कई केस दर्ज हैं. सोमवार को जानकीपुरम इलाके में एक लूट की घटना हुई थी. जिसमें सीसीटीवी में कमलेश की पहचान हुई थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि कमलेश भिटौली के पास बाइक से जा रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. इसी बीच आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस के पीछा करने पर कमलेश ने फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक