Chad Bowes: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज चाड बोवेस ने लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. वो सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Chad Bowes: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज चाड बोवेस ने इतिहास रच दिया है. वो लिस्ट ए में सबसे तेज डबल सेंचुरी पूरी करने वाले बैटर बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ सिर्फ 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ दिया. ऐसा करके उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड और भारतीय खिलाड़ी नारायण जगदीसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 114 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था.
बोवेस आज अपने लिस्ट ए करियर का 100वां मैच खेल रहे थे. उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों पर शतक पूरा किया. फिर 103 गेंदों पर डलब सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 110 गेंदों पर 205 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 7 सिक्स शामिल हैं.
मैच का हाल
दरअसल, इन दिनों न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी चल रही है. क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर चल रहे इस ट्रॉफी के चौथे मैच में कैंटरबरी बनाम ओटागो की टीमें आमने-सामने हैं. चाड बोवेस कैंटरबरी के लिए खेल रहे हैं, उनकी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं.
ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर बने
बोवेस अब फोर्ड ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए, उनसे पहले सेंट्रल स्टैग्स के जेमी हाउ ने 2012-13 में 222 दोहरा शतक बनाया था.
कौन हैं Chad Bowes?
चाड बोवेस न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बैटर हैं. वो न्यूजीलैंड के लिए अब तक 6 वनडे में 99 रन बना चुके हैं. 11 टी20 में उन्होंने 187 रन किए हैं. 32 साल के इस खिलाड़ी को अब तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिली है. चाड बोवेस ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. अब जल्द ही वो नेशनल टीम का रेगुलर हिस्सा बन सकते हैं.
चाड बोवेस का फर्स्ट क्लास करियर
चाड बोवेस ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है. 92 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 4186 रन हैं. जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं. लिस्ट ए के 99 मैचों में 37.35 की औसत से 3287 रन बना चुके हैं. टी10 के 110 मैचों में 27.69 की औसत से 2769 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में वो अब तक 16 शतक ठोक चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक