भोपाल। Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि कई जगह बारिश भी जारी है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, अचानक हो रही बरसात से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। 

लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव

पचमढ़ी में तापमान 17 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे यहां अच्छी ठंड का एहसास होने लगा है। कुछ जिलों में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी है। आने वाले 24 घंटे में भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। जिसकी वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बने हुए हैं।

ज्यादातर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा

पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, खंडवा, बड़वानी जिलों में बारिश हुई है। ऐसे में आज भी यहां हल्की फुल्की बारिश की संभावना बनी है। लेकिन ज्यादातर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा।

रात के तापमान में हो सकती है गिरावट

भोपाल, रायसेन, विदिशा समेत ग्वालियर-चंबल, महाकौशल और विंध्य के ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिली रहने की उम्मीद है। हालांकि रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m