भुवनेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवात ‘दाना’ आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना। एजेंसी ने कहा कि यह सिस्टम कल सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच तट पार कर सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, “पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कल बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान “दाना” में बदल गया तथा आज 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे यह उसी क्षेत्र में अक्षांश 16.3 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 89.9 डिग्री पूर्व के निकट, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा खेपुपारा (बांग्लादेश) से 630 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया।”

बुलेटिन में कहा गया है, “इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है तथा 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।”
- मंदिर में चोरी : दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु के पर्स से नगदी पार, CCTV में कैद हुई घटना
- कांवड़ियों का सीएम ने किया स्वागत, पैर धोए, भेंट भी दी, श्रद्धालुओं से लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक
- ये झरना नहीं राजधानी की सड़क है… अचानक धसी सड़क, सुरंगनुमा गड्ढा देख राहगीरों के उड़े होश
- ‘गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा चंदौली’, CM योगी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, बाढ़ के हालात का किया हवाई सर्वेक्षण
- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों काे रौंदा, 6 गायों की मौत, कई घायल