रेहान अंसारी, मुरादाबाद. जिले के थाना मझोला क्षेत्र बैंक कॉलोनी में मंगलावार की देर रात को लगभग 11 बजे मनोज नामक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी…UP में ऐसा कब तक चलेगा? केवल कागजों में मिल रही बेटियों को सुरक्षा, खोखले हैं सारे दावे, मनचले ने भरे बाजार में लड़की की…

बता दें कि मंगलवार क रात लगभग 11 बजे थाना मझोला क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में मनोज नामक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक का अपनी पत्नी से लगभग 2 वर्षों से विवाद चल रहा था. युवक जिला अमरोहा का रहने वाले एक गांव का है. मुरादाबाद की बैंक कॉलोनी में उसने 5 साल पहले मकान बनाया था. वह यहां अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था.

इसे भी पढ़ें- बुलाए तो जाने का नहींः सोशल मीडिया पर लड़के ने लड़की से की दोस्ती, मिलने के बहाने बुलाकर किया अपहरण, फिर…

पिता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने मृतक से गांव की जमीन लिखवा ली थी और उल्टे उसे ही जेल भेज दिया था तब से मृतक मनोज टेंशन में ही रहता था और उसने शराब ज़्यादा पिनी शुरू कर दी थी. जिसकी वजह से उसकी पत्नी उसे घर छोड़ कर चली गई थी. मृतक के पिता ने कहा कि मैं आज ही गांव से आया था. दोपहर में मुझसे बोला कि पापा वो लोग मुझे धमकाते हैं और मुझे जेल भेजने की धमकी देते हैं. यह कहकर कही चला गया और रात को 11 बजे आया. उसके बाद वह अपने कमरे में गया. कमरे में जाने के पांच मिनट बाद धमाके की आवाज आई तो आसपास के लोग निकल आए. पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है.