Apple: अब iPhone यूजर्स के लिए स्पैम और फेक कॉल्स पर लगाम लगाने की दिशा में काम कर रहा है. कंपनी एक नया कॉलर आईडी फीचर पेश करने की योजना बना रही है, जो Truecaller की तरह काम करेगा. इस फीचर के जरिये कंपनियां अपने नंबर को Apple Business Connect प्लेटफॉर्म पर नाम, लोगो और अन्य जानकारी के साथ रजिस्टर कर सकती हैं. यह डेटाबेस स्पैम कॉल्स को रोकने में मदद करेगा, जिससे यूजर्स को एक सुरक्षित कॉलिंग अनुभव मिलेगा.
Apple Business Connect की प्रमुख बातें:
ब्रांडेड कॉलर आईडी: बिजनेस कॉलर आईडी फीचर के जरिये कंपनियों के नाम, लोगो और डिपार्टमेंट की जानकारी कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिससे यूजर्स को स्पैम कॉल्स और अनचाही कॉल्स से बचाया जा सकेगा.
कस्टमाइज्ड ब्रांडिंग: कंपनियां अपने ब्रांड के नाम, लोगो और अन्य जानकारी के साथ एक पर्सनलाइज्ड कार्ड बना सकेंगी, जिससे प्रमोशन भी कर पाएंगी और ग्राहकों से सीधे संपर्क कर सकेंगी.
ब्रांडेड मेल: कंपनियां अपने भेजे जाने वाले ईमेल में अपने ब्रांड का नाम और लोगो इस्तेमाल कर पाएंगी, जिससे यूजर्स असली ईमेल को पहचान सकेंगे और फेक मेल्स से बच सकेंगे.
टैप टू पे ऑन आईफोन: यह फीचर पेमेंट के वक्त कंपनी का लोगो दिखाने में मदद करेगा, जिससे ग्राहकों को यह भरोसा होगा कि वे एक विश्वसनीय जगह पर पेमेंट कर रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
कंपनियां अपने मौजूदा Apple अकाउंट का इस्तेमाल करके या नई Apple ID बनाकर Apple Business Connect प्लेटफॉर्म में रजिस्टर कर सकती हैं. यह प्रक्रिया मुफ्त है, और इसके बाद कंपनियां अपने ब्रांड को Apple Maps, Siri, Wallet, Messages, और Mail जैसी Apple ऐप्स में प्रमोट कर पाएंगी.
यह कदम iPhone यूजर्स की सिक्योरिटी को और मजबूत बनाएगा, साथ ही स्पैम कॉल्स से निपटने का एक प्रभावी तरीका भी प्रदान करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें