संन्यास से यूटर्न ले चुके हैं यह 10 क्रिकेटर
बॉब सिम्पसन
1968 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन 1977 में फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई में
वापसी कर ली
इमरान खान
1987 में वर्ल्ड कप से चुकने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी
जावेद मियांदाद
क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गुजारिश के बाद वह मैदान में दोबारा दस्तक दी
कार्ल हूपर
कैरेबियन दिग्गज क्रिकेटर ने 1999 में संन्यास लिया, फिर 2001 में वापसी कर ली
अंबाती रायडू
रायडू को वर्ल्ड कप 2019 के लिए जब नजरअंदाज किया गया तो उन्होंने गुस्से में आकर संन्यास का ऐलान कर दिया था.
ब्रेंडन टेलर
कौलपैक डील पर साइन करने के बाद ब्रेंडन टेलर अपनी टीम से सेवानिवृत्त हो गए थे
मोईन अली
लिस्ट में मोईन अली का भी नाम आता है. संन्यास के बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी
Virat Kohli का वो रिकॉर्ड, जिसे चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे रोहित
Learn more