भोपाल/रायपुर। रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 5जी उपलब्धता, ओवरआल डाउनलोड और अपलोड स्पीड में प्रतिद्वंदियों से आगे हैं. इस बात का खुलासा ओपन सिग्नल की हालिया रिपोर्ट में हुआ है. इसे भी पढ़ें : रायपुर दक्षिण उपचुनाव : टिकट पाने से वंचित रहे कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के ट्वीट की चर्चा
ओपन सिग्नल की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ट्रू 5जी की उपलब्धता 62.2 फीसदी है, जो कि निकटतम प्रतिद्वंदी से ढाई गुणा से भी ज्यादा है. लिहाज़ा जियो दोनों राज्यों का सबसे भरोसेमंद 5जी नेटवर्क है. रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की ओवरआल डाउनलोड स्पीड भी सबसे तेज़ है, जो कि 76.8 एमबीपीएस तक है. इसके साथ ही अपलोड स्पीड भी 5.7 एमबीपीएस है.
जियो का राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन मजबूत है, ओपन सिग्नल ने जियो के 5जी कवरेज और सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड पर मुहर लगाई है. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो प्रमुख श्रेणी 5जी उपलब्धता, समग्र नेटवर्क उपलब्धता के साथ ओवरआल-डाउनलोड स्पीड में पहले स्थान पर है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक