KL Rahul के पास हैं ये 5 लग्जरी कारें, जानें उनकी नेटवर्थ

केएल राहुल ने साल 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल की नेट वर्थ 101 करोड़ रुपए के पार पहुंच चुकी है

राहुल बीसीसीआई और आईपीएल से तो मोटी सैलरी पाते ही हैं, इसके अलावा भी वे करोड़ों बटोरते हैं

आईपीएल में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए देती है

केएल राहुल के पास प्यूमा, भारत पे, रेड बुल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, बोट, रियलमी, टाटा नेक्सन, जेनोविट, क्यूर, बीयरडो और नुमी जैसे बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं

उनकी गाड़ियों का कलेक्शन भी काफी जबरदस्त है

वह लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर, ऑडी R8, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, रेंज रोवर वेलार और मर्सिडीज सी 43 जैसी कारों के मालिक हैं

केएल राहुल बेंगलुरु में 65 लाख के एक अपार्टमेंट के मालिक है और उनके पास गोवा में भी एक घर है

IND vs NZ: पुणे की पिच से किसे मिलेगी मदद?