लखनऊ. कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी संभव है. ये कहावत शायद सही भी है. क्योंकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते दिख रहे हैं. जी हां, जो अखिलेश अब तक सीएम के एक बयान की आलोचना करते नहीं थक रहे थे, वे अब उस बयान को सही बता रहे हैं. वे सीएम योगी एक उस बयान का समर्थन कर रहे हैं जो सियासी गलियारों में लगातार बना हुआ है. ये बयान है ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे.’ अब सीएम के इस बयान का उपयोग अखिलेश अपने ब्रम्हास्त्र के तौर पर कर रहे हैं.

दरअसल, अखिलेश ने सियासी अंदाज में सीएम के इस बयान का समर्थन किया है. उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अगर वे कह रहे हैं बंटो नहीं तो PDA परिवार भी तो नहीं बंटेगा. वे आपके ही के लिए नारा लगा रहे हैं कि PDA परिवार के लोग बंटना मत. पीडीए के लोगों के लिए कहीं. कि योगी जी आपके लिए ही नारा लगा रहे हैं. बंटना मत.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मैदान में योगी की एंट्री! मुंबई में भी हो रहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विस्तार, सड़कों पर लगे पोस्टर खींच रहे लोगों का ध्यान

हर जगह छाया है बाबा का बयान

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का ये बयान पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर जगह पर इस बयान की चर्चा हो रही है. हालही में महाराष्ट्र के चुनावी माहौल में भी सीएम योगी का ये बयान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसका माध्यम बन रहा है कि पोस्टर. मुंबई में सीएम योगी का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनका स्लोगन ‘बटेंगे तो कटेंगे’ भी लिखा हुआ है.