रुद्रप्रयाग. केदारानाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाजारों साथ ही धाम में भी रौनक बनी हुई है. सुबह तड़के से लेकर देर रात तक धाम में बाबा केदार के जयकारे गूंज रहे हैं. वहीं अब दर्शनार्थियों की संख्या 14 लाख 60 हजार के पार हो गई है.
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपास 12 दिन बाद बंद हो जाएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे रहै. धाम से औरसतन हर दिन 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं. अक्टूबर माह के 22 दिनों में 2 लाख 19 लाख 60 हजार भक्त दर्शन कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- देवप्रयाग में पलटा आर्मी का ट्रक, हादसे में 1 जवान की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मई और जून के बाद यह तीसरा मौका है जब एक महीने में इतने ज्याद श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए कपाट बंद होने तक धाम में दर्शनार्थियों का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ धाम पहुंचे अभिनेता मोहन बाबू, भगवान बद्री विशाल के किए दर्शन, दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले कलाकार भी रहे मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक