तरनतारन. तरनतारन के गांव कांग के एक सरकारी स्कूल में तेंदुआ घुस गया। जैसे ही लोगों को पता चला है उसके बाद से ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालत यह है कि अब बच्चों की पढ़ाई स्कूल में नहीं बल्कि गुरुद्वारे में कराई जा रही है।

जैसे ही गांव में यह खबर फैली कि तेंदुआ गांव में घुसा है लोग भय में आ गए। लोग घरों से निकलने के पहले सोच रहे हैं और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के इंतजाम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ स्कूल में घुसा है। इस बारे में प्रिंसिपल का कहना है कि गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत ने भी देखा कि तेंदुआ दीवार कूदकर स्कूल में घुसा है। इसके बाद से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर उनकी पढ़ाई स्कूल में नहीं करा कर। गुरुद्वारा साहिब में कराई जा रही है और वहीं उनको पढ़ाया जा रहा है। स्कूल का स्टाफ गुरुद्वारे ने बच्चों की क्लास ले रहे हैं।

वन विभाग की टीम ने किया सर्च

तेंदुआ के गांव में घुसने की खबर के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और वह गांव में अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग अभियान चला रही है। जैसे ही तेंदुआ के होने का अंदेशा होगा वैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पिंजरा भी मंगवा लिया गया है। वहीं, गांव का जायजा लेने के लिए एसडीएम भी पहुंचे थे।