IND vs NZ Pune Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में गुरुवार 24 अक्टूबर को शुरू होगा। मेहमान टीम ने बेंगलुरु टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पुणे में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, वहीं भारतीय टीम की नजर मैच जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी पर होगी। इससे पहले, आइए मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार 24 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। यह इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला होगा। पहले दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक हार मिली है। 2017 में जब पहली बार यहां टेस्ट हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पारी और 137 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम यहां 5 साल बाद कोई टेस्ट खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है।
पुणे में विराट के बल्ले से जमकर निकलते हैं रन
भारतीय टीम की मौजूदा स्क्वाड में विराट कोहली ने इस मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 पारियों में 133.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं और वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा ने 3 पारियों में 96 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 30.22 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 2 टेस्ट मैचों में 22.77 की औसत से कुल 13 विकेट लिए हैं।
टॉस जीतने वाली टीम की बल्लेबाजी पर होगी नजर
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे की पिच बेंगलुरु की तुलना में कम उछाल वाली होगी, जिससे स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम एक बार फिर तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजों को पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी, और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का निर्णय ले सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 430 रन है और दूसरी पारी का औसत 190 रन। तीसरी पारी में औसतन 237 रन और चौथी पारी में 107 रन बनते हैं। यहां सबसे बड़ा स्कोर भारत का 601/5 है, जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। न्यूनतम स्कोर 105/10 है, जो ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है।
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
पुणे में टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है। एक्यूवेदर के अनुसार, शुरुआती तीन दिनों में तापमान 16 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और मौसम साफ रहेगा। चौथे दिन कुछ बादल छाए रह सकते हैं, जबकि चौथे दिन 5 प्रतिशत और पांचवें दिन 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें