धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक व्यक्ति ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाए। व्यक्ति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा कि, पंचायत सचिव पीएम आवास के नाम पर रूपयों की मांग कर रहे, नहीं देने पर धमकी दे रहे हैं। मामले को लेकर ग्रामीण ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

तेंदुए के हमले की हकीकत आई सामने: पिकनिक मना रहे लोगों ने डंडा लेकर मस्ती में ललकारा, फिर दहला देने वाला मंजर कैमरे में हुआ कैद  

मामला भिंड जिले के मछण्ड पंचायत का है। जहां जगदीश दोहरे ने मंगलवार को रौन जन सुनवाई में विजय यादव लहार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जगदीश दोहरे ने पंचायत सचिव सियाराम तिवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि, पंचायत सचिव ने पीएम आवास के नाम पर रूपयों की मांग की है।

जापान के ‘इंडिया मेले’ में MP के बाग प्रिंट की रही धूम, मोहम्मद यूसुफ खत्री ने मास्टर क्लासेस में किया कारीगरी का प्रदर्शन

शिकायतकर्ता ने बताया कि, सचिव का कहना है की मुझे रुपए नहीं दिए तो तुम्हें अपात्र कर देंगे। इससे पहले भी सचिव पर रुपए मांगने के आरोप लगाए जा चुके हैं। जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार कर चुके है। लेकिन अब-तक सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीण की मांग है कि सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर उसे हटाया जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m