आकिब खान, हटा (दमोह)। हटा नगर पालिका के कर्मचारी मनमर्जी पर उतारू हैं. वह कार्यालयीन समय पर नगर पालिका नहीं पहुंचते हैं और समय से पहले ही निकल जाते हैं. इस ढुलमुल रवैये से नाराज नगर पालिका के प्रभारी CMO राजेंद्र खरे ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 29 कर्मचारी नदारद मिले.
इसके बाद सीएमओ इन कर्मचारियों की गैरहाजिरी डालकर उनका एक दिन का वेतन काटा है. उन्होंने नपा के काम में कसावट को लेकर कर्मचारियों की क्लास भी ली. सीएमओ ने बताया कि हमने कार्यालय के कर्मचारियों को कई बार समझाइश दी कि वह कार्यालय समय पर उपस्थित हो. कई बार गैरहाजिरी भी लगाई और वेतन काटी गई. फिर भी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बैरिकेट्स लगाकर खाद वितरण की व्यवस्था, प्रशासन ने किसानों को असुविधा से बचाने बनाए काउंटर
CMO ने कहा कि कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज मैंने 11 बजे तक उनका इंतजार किया. जो कर्मचारी तय समय पर कार्यालय पहुंचे, उन्हें छोड़कर शेष 29 कर्मचारियों की मैंने गैरहाजिरी डालकर उनकी एक दिन की वेतन काटी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक