Highest T20I Score Record: क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यहां रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। अब चीन में साल 2023 में आयोजित एशियन गेम्स के दौरान नेपाल के 314 रन के रिकॉर्ड को ही देख लीजिए, जब यह बना था तो लगता था कि यह रिकॉर्ड शायद ही टूट सके। कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 297 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि, 11 दिन बाद आखिरकार यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है और यह काम भारत-ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों ने नहीं बल्कि जिम्बाब्वे ने किया है।
बता दें कि केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए टी20 विश्व कप क्वालीफायर के 12वें मुकाबले में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन कूट डाले, जो कि नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के खिलाफ था, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
कप्तान सिकंदर रजा ने बनाया सबसे तेज शतक
जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की, जिसमें सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ओपनर ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने मिलकर 5.4 ओवर में 98 रन बनाए। मारुमानी ने 19 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए। कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है।
रजा ने अपनी पारी के दौरान 133 रन बनाए, उन्होने क्लाइव मडांडे के साथ मिलकर 40 गेंदों में 141 रन की साझेदारी की, जिससे जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाया। फुल मेंबर्स देशों में यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।
जिम्बाब्वे ने बनाया सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जमकर छक्के उड़ाए। कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े, साथ ही 7 चौके भी लगाए। मडांडे ने 17 गेंदों में 55 रन बनाते हुए 5 छक्के लगाए, जबकि मारुमानी ने 4 छक्के बरसाए। कुल मिलाकर जिम्बाब्वे ने इस पारी में 27 छक्के मारे, जिससे उन्होंने नेपाल के 26 छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें