![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाला के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चौकसी ने भारतीय नागरिकता छोड़ दी. उसने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है. यह माना जा रहा है कि चौकसी ने भारतीय नागरिकता प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश में छोड़ दी है.
चौकसी के इस कदम के बाद भारतीय एजेंसियों की उन कोशिशों को बड़ा झटका लग सकता है जो भगोड़े हीरा कारोबारी को भारत में लाने की कवायद में भिड़ी हुई है. जानकारों के मुताबिक अब भारत सरकार को नए सिरे से मेहनत करनी होगी. बताया जा रहा है कि चौकसी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को अपना पासपोर्ट और 177 डॉलर का ड्राफ्ट सौंपा है. उसने अपना नया पता जॉली हार्बर मार्क्स एंटीगुआ बताया है.
इससे पहले चौकसी ने साल 2018 में एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता ले ली थी. आपको बता दें मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से 13,700 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है.