कुमार इंदर, रीवा। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में उद्योग स्थापित करने वाले उद्योपतियों और निवेशकों से वर्चुअल संवाद किया है। मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई प्रमुख घोषणाएं की है।
प्रमुख घोषणाएं
- सिंगरौली एवं कटनी दो इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण किया जाएगा
- मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क भी निर्मित किया जाएगा
- रीवा संभाग के सिंगरौली, सीधी, मऊ गंज, मैहर ज़िले में एमएसएमई विभाग के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
- रीवा एवं सतना में वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
- औद्योगिक क्षेत्र उद्योगद्वीप बैढ़न में जल आपूर्ति हेतु 84 लाख रुपए की लागत से नयी योजना क्रियान्वित की जाएगी
- विंध्य क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष टूर पैकेज एवं पर्यटन सर्किट बनाये जाएंगे
- संजय दुबरी नेशनल पार्क के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जायेंगी
- विंध्य क्षेत्र में निजी निवेश के माध्यम से बेहतर होटल, रिसोर्ट तथा पर्यटन परियोजनाएं विकसित करने के लिए पर्यटन निवेश नीति में और अधिक आकर्षक प्रावधान जोड़े जाएंगे।
सीएम की बड़ी बातें
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव औद्योगिक क्रांति की दिशा है। 10 से ज्यादा राज्यों के निवेशकों ने भागीदारी की। अलग-अलग सेगमेंट में इंडस्ट्री लगाने की बात भी हुई है। कुल मिलाकर 31000 करोड़ से ज्यादा का निवेश का प्रस्ताव आया है। नौकरनी खाद्य, खनिज, ऊर्जा सेक्टर में उद्योगपतियों ने रुचि दिखाई। पतंजलि ग्रुप, डालमिया रिलायंस, अडानी, रामा ग्रुप ने इस अयोजन में हिस्सा लिया।
सीएम ने बताया कि पतंजलि ग्रुप ने 1000 करोड़ से ज्यादा की पूर्ण इंडस्ट्री लगाने की घोषणा की। पतंजलि ग्रुप का इन्वेस्टमेंट किसानों के आए को बढ़ाने का काम करेगी। पतंजलि ग्रुप ने उज्जैन में साधु संत दी गई जमीन पर वैलनेस सेंटर बनाने की बात भी कहीं। डालमिया ग्रुप ने भी 3000 करोड़ से ज्यादा की निवेश की घोषणा की। राम ग्रुप के द्वारा फर्नीचर सेक्टर में सतना 500 करोड रुपए का निवेश का प्रस्ताव है।
राउंड टेबल पर चर्चा
उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए राउंड टेबल चर्चा की गई। जल की आपूर्ति के लिए एक मऊ साइन किया गया। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 85 इकाइयों के लिए भूमि आवंटित की गई, जिसमें 918 करोड़ के पूंजी निवेश होगा जिसमें 3000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। 21 इकाइयों के भूमि पूजन किया गया जिसमें अकेले रीवा में नौ इकाइयां शामिल है, जिससे 680 करोड़ निवेश का प्रस्ताव 1000 से ज्यादा रोजगार का प्रस्ताव है । रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के प्रस्ताव से 14000 रोजगार स्थापित होंगे।
30 हजार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव
CM डॉ यादव ने कहा कि सिद्धार्थ ग्रुप के द्वारा नौकरनी ऊर्जा के लिए 12000 करोड़ का प्रस्ताव मिला। मैहर के अंदर एक सीमेंट प्लांट लगेगा 1400 करोड रुपए का जिसमें 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। राम ग्रुप द्वारा प्रस्ताव से सबसे ज्यादा लोग रोजगार मिलेगा। बीपीसीएल के माध्यम से पेट्रोकेमिकल लगाने के लिए 300 करोड रुपए का निवास 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। मां शारदा मंडल के उसे 200 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट, एस गोयनका का 200 करोड़ रुपए का निवेश, 500 लोगों को रोजगार, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी 135 करोड़ का निवेश 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार, निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सुदर्शन ग्रुप द्वारा जबलपुर में 100 करोड़ रुपए से इंडस्ट्री लगाने का प्रस्ताव आया है।
साथ ही रीवा में राइस मिल 100 करोड़ का प्रस्ताव, अदानी ग्रुप द्वारा सिंगरौली में 2028 करोड़ रुपए का नया प्रस्ताव, एनटीपीसी द्वारा सिंगरौली में 103 करोड़ रुपए का ऊर्जा प्लांट, अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा मैहर में 3000 करोड़ रुपए का नया प्लांट लगाने का प्रस्ताव, कुल मिलाकर 31000 करोड़ से ज्यादा का निवेश का प्रस्ताव आया है। जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं है वहां नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाने की घोषणा की गई। नए औद्योगिक क्षेत्र युवा और सतना में स्थापित किए जाएंगे। विंध्य क्षेत्र में टूरिज्म पर्यटन के अपार संभावनाएं। विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए के लिए विशेष पैकेज बनाए जाएंगे। विंध्य में निवेश के लिए बेहतर प्रवेश नीति बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दो राज्यों के बीच में बिजली सप्लाई करने का पहला नया प्रयास होगा। सोलर पैनल से खेती करने का नया प्रयास हमने शुरू किया। मध्य प्रदेश में ब्रेन ट्रेन की स्कीम भी शुरू की गई है। हाई राइज बिल्डिंग कॉन्सेप्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में नया रास्ता खुलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक