हेमंत शर्मा,इंदौर। रशियन कारोबारी गौरव अहलावत अब विवादों में घिरे नज़र आ रहे है, गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। बुधवार को दिल्ली के तीन व्यापारी, जिनके साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी हुई, इंदौर पहुंचे और रूसी नागरिक गौरव के खिलाफ शिकायत की। व्यापारियों का आरोप है कि गौरव अहलावत ने उनसे कारोबार के नाम पर लाखों रुपये ठगे और बिना भुगतान किए फरार हो गया।

‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना’, इश्क में धोखा खाए युवक ने किया Live सुसाइड, Video में प्रेमिका से कही ये बात

पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के छोटे लाल, ज्योति पूरी और प्रदीप कुमार ने बताया कि गौरव अहलावत ने अपनी कंपनी “जीआरवी क्रिएशंस” के लिए प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम करवाया। लेकिन काम पूरा होने के बाद भुगतान किए बिना गायब हो गया। छोटे लाल और ज्योति पूरी, जो न्यू दिल्ली के नयारायणा गांव के निवासी हैं, जिनका कहना है कि गौरव ने उनसे 50 लाख रुपये की देनदारी की थी। जब उन्होंने भुगतान के लिए संपर्क किया, तो गौरव ने फोन उठाना बंद कर दिया और अपना पता बदल लिया। प्रदीप कुमार, जो ओखला में “प्राची प्रिंट एंड पैकेजिंग” के मालिक हैं, ने भी ऐसा ही आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गौरव ने उनके साथ 21 लाख रुपये की ठगी की है। प्रदीप का कहना है कि गौरव ने उनसे प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम करवाया, लेकिन जब पैसे चुकाने की बारी आई, तो वह फरार हो गया।

लापरवाही बरतने पर प्राचार्य निलंबित: औचक निरीक्षण में मिली गंभीर अनियमितताएं, कलेक्टर ने की कार्रवाई  

तीसरे व्यापारी का भी छलका दर्द

तीसरे पीड़ित व्यापारी अजीत त्रिपाठी ने बताया कि उनका प्लास्टिक खिलौनों का व्यवसाय है और उन्होंने गौरव अहलावत को 30 लाख रुपये के खिलौने सप्लाई किए थे। मगर गौरव ने इस सौदे का भुगतान नहीं किया और अचानक लापता हो गया।

इंदौर पहुंचकर की शिकायत

न्याय की तलाश में दिल्ली से इंदौर पहुंचे इन व्यापारियों ने इंदौर के एक वकील की सहायता से शिकायत तैयार करवाई और पुलिस को सौंप दी। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि गौरव अहलावत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके पैसों की भरपाई हो सके। गौरव अहलावत के खिलाफ पहले भी कई धोखाधड़ी एक शिकायत लसुड़िया थाने में हो चुकी हैं। हाल ही में केमको कंपनी के डायरेक्टर करतार मोतियानी ने भी गौरव पर 2 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए लसूड़िया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इन आरोपों के बाद से गौरव अहलावत के खिलाफ एक और नया मामला सामने आया हैं। 

पुलिस कर रही है जांच

इंदौर पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत के आधार पर गौरव अहलावत के खिलाफ शिकायत में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहराई से जांच करेगी। इस तरह के लगातार धोखाधड़ी के मामलों से व्यापार जगत में हड़कंप मचा हुआ है, और पीड़ित व्यापारी गौरव अहलावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या निष्कर्ष निकलते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m