राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में कल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा श्योपुर जाएंगे। जहां वे विजयपुर में विजय का शंखनाद करेंगे।
सीएम डॉ मोहन और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कल गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। विजयपुर में सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रोड शो करेंगे। साथ ही मतदाताओं को संबोधित भी करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का नामांकन दाखिल करवाएंगे। आपको बता दें कि अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 अभ्यर्ती नामांकन जमा कर चुके हैं।
बीजेपी-कांग्रेस ने इन्हें बनाया दिया है टिकट
एमपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को तो वहीं विजयपुर से रामनिवास रावत को टिकट दिया है। कांग्रेस ने बुधनी से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है।
सीहोर जिले की बुधनी सीट 2024 लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बनने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं विजयपुर में रामनिवास रावत के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली थी।
एमपी में उपचुनाव की प्रक्रिया
- नामांकन प्रक्रिया शुरू – 18 अक्टूबर
- नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख – 25 अक्टूबर
- स्क्रूटनी – 28 अक्टूबर को
- नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर
- मतदान की तारीख (वोटिंग) – 13 नवंबर को
- मतगणना (वोटों की गिनती) – 23 नवंबर को होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक