इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। सिवनी-मालवा के ग्राम लोखरतलाई में रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें दो वनरक्षक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, इस मामले में जांच के बाद केस दर्ज की जाएगी.
बता दें कि यह पूरी घटना लोखरतलाई की मोरंड नदी के ब्रिज के नीचे की है. जहां वन विभाग की जगह से रेत खनन और परिवहन किया जा रहा था. सूचना मिलते ही वनरक्षक कमलेश राठौर पहुंचा. लेकिन उसके साथ रेत माफियाओं ने मारपीट की. कमलेश के बचाने वनरक्षक राकेश राजपूत पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. इसके बाद वनरक्षकों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वहीं घायल वनरक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
इस मामले में सिवनी-मालवा थाना प्रभारी अनूप उइके ने बताया कि कुछ वनकर्मी थाने आए हैं. उन्होंने बताया कि लोखरतलाई बीट में वह अवैध रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई कर रहे थे. तभी कुछ लोग आये और उनके साथ मारपीट की. वनकर्मी को मुंह में चोट आई है. क्या घटना घटी है उसकी जानकारी के लिए तत्काल एक पुलिस टीम को रवाना किया गया है. जांच के बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक