लखनऊ. राजधानी में डेंगू का कहर जारी है. मंगलवार को लखनऊ में डेंगू के 56 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 9 मामले चंदरनगर में सामने आए हैं. वहीं अलीगंज में 8 और इंदिरानगर और सिल्वर जुबली इलाके के 7-7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
इसके अलावा एनके रोड इलाके में 5, ऐशबाग व सरोजनीनगर में 4-4, बीकेटी व चिनहट में 3-3, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और टूड़ियागंज में 2-2 मरीज पाए गए है. बता दें कि इस साल अब तक डेंगू के 1562 मरीज मिल चुके हैं. वहीं मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला फिलहाल थम गया है. हालांकि मंगलवार को मलेरिया का कोई नया मरीज नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें : स्कूटी पर दो युवक, ठेले पर खड़ा लड़का, कर दिया ये काम: मंजर देख घबराए आसपास के लोग
स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1 हजार से ज़्यादा घरों में सर्वेक्षण किया और मच्छरों के पनपने के मामले वाले आठ घरों के मालिकों को नोटिस जारी किया है. काकोरी, कैसरबाग और जानकीपुरम समेत शहर के कई इलाकों में एंटी-लार्वा केमिकल का छिड़काव किया गया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन अन्य बचाव कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक